रंग लाने लगी योगी की घोषणा, नौगढ़ शुरू होने जा रहा है यह काम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अधिकारियों ने देवखत गांव में तकनीकी विद्यालय खोलने और छात्रावास की बाउंड्री वॉल बनाने के लिए मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को राजस्व विभाग वह कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी की टीम ने महर्षि बाल्मीकि सेवा संस्थान देवखत के परिसर का निरीक्षण करते हुए भूमि का सीमांकन किया। ताकि वहां पर तकनीकी विद्यालय के छात्र छात्रावास की बाउंड्री को बनाया जा सके। यहां पर लगभग चार करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से तकनीकी विद्यालय, छात्रावास व बाउंड्री वाल निर्माण करने का काम कराया जाएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने 2 फरवरी को अपनी जनसभा के दौरान वाल्मीकि सेवा संस्थान में तकनीकी विद्यालय खोलने के साथ 100 छात्रों के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा की थी। साथ ही इस परिसर में बाउंड्री वाल का निर्माण कराए जाने की भी बात कही थी।
इसी के लिए अधिकारियों ने जमीन का निरीक्षण किया जल्द ही कार्य योजना बनाकर शासन को भेजा जाएगा। गुरुवार को तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी के साथ मौके पर जाकर जमीन का चिन्ह आंगन किया है।