नामांकन के अंतिम दिन 829 उम्मीदवारों ने किया पर्चा दाखिल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में आज नामांकन के अंतिम दिन 829 उम्मीदवारों ने नामांकन किए। जिसमें सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों का नामांकन हुआ ।
बताते चलें कि 13 अप्रैल को नामांकन होने के बाद बचे हुए प्रत्याशियों द्वारा आज नामांकन की कार्यवाही की गई । जिसमें कुल 829 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया। ग्राम प्रधान पद के लिए 124 उम्मीदवारों ने नामांकन किया । इसमे 61 महिलाएं और 63 पुरुष सम्मिलित रहे । क्षेत्र पंचायत के लिए कुल 99 उम्मीदवारों ने नामांकन किया गया। जिसमें 41 महिलाएं और 58 पुरुष सम्मिलित रहे। वहीं सबसे कम ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन हुआ था जिसको देखते हुए आज सबसे ज्यादा नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य का हुआ ।
इस दौरान 606 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया । जिसमें महिलाओं की संख्या 224 तथा पुरुष की संख्या 382 है।
इस संबंध में रिटर्निंग अफसर राकेश कुमार ने बताया कि प्रधान पद के उम्मीदवार के लिए कुल 674 फार्मो की बिक्री हुई थी जिसमें से मात्र 563 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया गया । वहीं 111 नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है ।
इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत के लिए कुल 510 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी जिसमें 430 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया तथा 80 नामांकन दाखिल नहीं किए गए । ग्राम पंचायत सदस्य में कुल नामांकन पत्रों की 909 बिक्री हुई थी। जिसमें 798 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया तथा 111 नामांकन पत्र नहीं दाखिल किए गए।