सिकंदरपुर में रिक्त पड़े बीडीसी पद का चुनाव 4 अगस्त को, प्रचार करने में जुटे दावेदार
आमने सामने की होगी टक्कर
नाज़नीन बानो तथा डॉ नंदकिशोर के बीच मुकाबला
चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत सिकंदरपुर कस्बा में रिक्त पड़े क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव 4 अगस्त को होगा। जिसके लिए कुल 3 प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर चुनाव मैदान में उतरे हैं।
बताते चलें कि वार्ड संख्या 4,5,6 से क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु पूनम देवी निर्वाचित हुई थी। पिछले दिनों इनके द्वारा पद से इस्तीफा दिए जाने के कारण यह सीट रिक्त हो गया था। जिस पर 4 अगस्त को मतदान होना है। इन्हीं वार्डो के वोटरों द्वारा चुनाव लड़ रहे कुल 3 प्रत्याशियों नाज़नीन बानो, डॉ नंदकिशोर, संजय यादव के भाग्य का फैसला किया जाना है। इन वार्डों में कुल 1300 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे।
देखा जाए तो यहां मतदान में आमने-सामने का टक्कर नाज़नीन बानो तथा डॉ नंदकिशोर के बीच है। नाज़नीन बानो 500 मुस्लिम मत के भरोसे जहां जीत का ताल ठोक रहीं हैं। वहीं कुर्मी, बनिया, कुम्हार, ब्राह्मण सहित विभिन्न हिंदू जातियों का सबसे अधिक 800 मत हैं। इन मतों को कुछ मतों को छोड़कर अधिकतर वोट डॉ नंदकिशोर अपने खाते में आता बता रहे हैं। जिसके आधार पर दोनों प्रत्याशियों का आमने सामने टक्कर दिखाई दे रहा है।
4 अगस्त को होने वाले मतदान में इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटिकाओं में कैद होगा। जबकि मतदान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।