पंचायत चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कारवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में आईजी एसके भगत ने बृहस्पतिवार को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी दयाराम ने सर्किल के सभी थाना प्रभारी सहित सीओ को शरारती तत्वों के खिलाफ सख्ती से निबटने का निर्देश दिया।
बताते चले कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर पुलिस के आला अफसर गंभीर है। चुनाव कार्यक्रम और कार्रवाई को लेकर हर पल-पल की खबर रख रहे हैं।
आईजी ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सकलडीहा सर्किल के सभी थाना प्रभारी और सीओ के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हर हाल में वांरटियों, अराजकतत्वों, हिस्ट्रीशीटरों व वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
वहीं एएसपी ने सभी सीओ सहित सभी थाना प्रभारियों को हर हाल में आईजी के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने की हिदायत दी। अंत में शनिवार और रविवार को होने वाली पूर्ण बंदी का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।