पंचायत चुनाव के लिए गाड़ियां न देने वालों पर होगी कार्रवाई, आ गया आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि समस्त स्कूल बसों एवं प्राइवेट बसों/वाहन स्वामी को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत निर्वाचन हेतु वाहन तत्काल उपलब्ध करा दें अन्यथा वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत चुनाव के तैयारी से संबंधित अधिकारियों संग बैठक की। बैठक के दौरान बताया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शासन व प्रशासन कटिबद्ध है। कहा कि पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों पर जिला प्रशासन लगातार पैनी नजर रख रहा है। चुनाव के दौरान उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बूथों पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करा लेने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारी को दिये। कहा कि बूथों पर आवश्यक प्रबंध टेबल, कुर्सी, मेज, विद्युत कनेक्शन, पेयजल छाया का मुकम्मल प्रबंध रहे। सभी उपजिलाधिकारी से कहा पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पर भी तैयारियों की समीक्षा कर सारे प्रबंध सुनिश्चित कर लिया जाए। रवानगी स्थलों पर छाया, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ट्वायलेट एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
पोलिंग पार्टियों के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए पहले से तैयारियां कर ली जाय। पोलिंग पार्टियों हेतु वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता कर सुनिश्चित कर लिया जाय। अच्छी क्वालिटी का लाउड स्पीकर / अनाउंसमेंट सिस्टम रखा जाए। पर्याप्त मात्रा में हैंड सेनीटाइजर, मास्क, साबुन, शुद्ध पानी आदि की व्यवस्था पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतपेटी जमा होने वाले स्थलों ,मतदान केंद्र पर मौजूद रहे । आरक्षित मतदान कर्मियों के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो मतपेटी जमा होने वाले स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्था विद्युत, पानी का टैंकर, साफ-सफाई फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि उपरोक्त समस्त व्यवस्थाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। मतदान कार्मिकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए, कहा कि उन्हें कोई असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा जाय। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त स्कूल बसों एवं प्राइवेट बसों/वाहन स्वामी को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत निर्वाचन हेतु वाहन तत्काल उपलब्ध करा दें अन्यथा वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी, अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, समस्त उपजिलाधिकारी,मुख्य कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।