चंदौली जिले में अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना का काम तेज, अब तक 41 बनकर हो गए हैं तैयार

चंदौली जिले के पांच विकास खंडों में 75 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) में से 41 बनकर तैयार हो गए हैं।
 

 75 अन्नपूर्णा भवनों में से 41 बनकर तैयार

जल्द मिलेगा गांव के लोगों को इसका लाभ

 राशन मिलने के साथ यहां होंगी कई अन्य सुविधाएं

चंदौली जिले के पांच विकास खंडों में 75 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) में से 41 बनकर तैयार हो गए हैं। जिसमें खाद्यान्न वितरण कक्ष, जनसेवा केंद्र कक्ष, जनोपयोगी वस्तुओं का विक्रय काउंटर और उपभोक्ताओं की व्यवस्था की गई है। इस तरह एक छत के नीचे राशन के साथ कई सुविधाएं लोगों को मिलेंगी। 

आपको बता दें कि रसद विभाग ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराने का लक्ष्य है। एक भवन के निर्माण में करीब 8.46 लाख रुपये खर्च का प्रावधान रखा गया है। इसके तहत अब तक शहाबगंज, चकिया, धानापुर, चहनिया, सकलडीहा ब्लॉक में 41 भवन बनकर तैयार हो चुके है। अन्नपूर्णा भवन में कोटेदार राशन भंडारण के साथ सीएससी (कम्युनिटी सर्विस सेंटर) का भी संचालन कर सकेंगे। इसका लाभ गरीब जनता को मिलेगा। अभी तक कोटेदार अपने घर व किराए की दुकान लेकर राशन का वितरण करते हैं। इन दुकानें में इतनी जगह नहीं होती, जहां राशनकार्ड धारक बैठक सकें। कार्डधारकों को दुकान के बाहर खड़े होकर राशन लेना पड़ता है।

मनरेगा अन्नपूर्णा भवन खाद्य एवं रसद विभाग चन्दौली (2) उचित दर की दुकाना अन सुविन्द्र संकरी गलियों में कोटा होने के कारण राशन से भरा वाहन नहीं पहुंच पाता। इससे कोटेदारों को डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पाता है। इसे देखते हुए सरकार ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण करा रही है।

इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि जिले में पहले चरण में 75 अन्नपूर्णा भवन बनाने का लक्ष्य है। इनमें से 42 बनकर तैयार हो चुके है। जल्द ही इन भवनों से खाद्यान्न वितरण शुरू कराया जाएगा। इन भवनों में राशन के अलावा कई सुविधाएं मिलेंगी।