बागी बबीता यादव को मनाने में कामयाब रही समाजवादी पार्टी, साथ में कराया नामांकन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए तीन उम्मीदवारों द्वारा पर्चा खरीदे जाने के बाद कई तरह के चर्चाएं होनी शुरू हो गई थी, लेकिन तेज नारायण यादव के नामांकन करने के बाद चर्चाओं पर विराम लग गया है।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण यादव के विपक्ष में नियामताबाद सेक्टर नंबर 5 की प्रत्याशी बबीता यादव द्वारा पर्चा खरीदे जाने पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन इन सारी अटकलों पर उस समय विराम लग गया, जब सपा के प्रत्याशी तेज नारायण यादव के साथ नामांकन करने बबीता यादव के पति चंद्रशेखर यादव को देखा गया। इससे लग रहा था कि कहीं ना कहीं अब समाजवादी पार्टी अपने जिला पंचायत सदस्यों को एकजुट करने में कामयाब हो गई है।
वहीं बबिता यादव द्वारा पर्चा दाखिल ना किये जाने के कारण सारे अटकलों पर विराम लग गया है। इससे यह लग रहा है कि समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा बागी तेवर अख्तियार करने वाली बबीता यादव को मनाने में कामयाब रही है।
इसके पहले समाजवादी के कुछ प्रत्याशियों द्वारा बागी तेवर अख्तियार किया गया था, लेकिन अब उनके स्वर भी समाजवादी पार्टी के स्वर में मिलना शुरू हो गया है, तो कहीं ना कहीं यह लग रहा है कि अब समाजवादी पार्टी भाजपा प्रत्याशी को टक्कर दे सकती है।
अब जीत हो या ना हो जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अब सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा व सपा के प्रत्याशी तेज नारायण यादव से होगा और दोनों को अपनी अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा।