चकिया में पर्चा वापसी के बाद बदले राजनीतिक समीकरण, आप के प्रत्याशी ने मारी पलटी
अजय गुप्ता ने पर्चा वापस लेकर सपा में की वापसी
सपा के रमेश गुप्ता पर्चा वापस लेकर भाजपा के सपोर्ट में
चकिया नगर निकाय चुनाव में जमकर हुयी सेटिंग
ऐसे माने बागी बने उम्मीदवार
चंदौली जिला चकिया में नगर निकाय चुनाव में पर्चा वापसी के बाद तेजी से राजनैतिक समीकरण बदलने लगे हैं। यहां समाजवादी पार्टी के बागी प्रत्याशियों ने जहां पर्चा वापस लेकर पुनः घर वापसी की है। वहीं भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले रमेश गुप्ता को सपा द्वारा टिकट न मिलने के कारण उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा था, मगर पर्चा वापसी की आखिरी दिन उन्होंने अपना आवेदन वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए विधायक कैलाश खरवार आचार्य, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पुनः घर वापसी कर ली है।
सबसे बड़ा झटका तो आम आदमी पार्टी को लगा है। आम आदमी पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के टिकट न मिलने से उससे नाराज होकर पार्टी छोड़कर आए अजय गुप्ता को टिकट दिया था। अजय गुप्ता उसके सिंबल पर पर्चा भी दाखिल कर दिए थे, लेकिन नामांकन वापसी के दिन उन्होंने पर्चा वापस लेकर आम आदमी पार्टी से किनारा कर लिया। जिससे अब कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी चकिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु अबकी बार चुनाव नहीं लड़ सकेगा।
इसके पहले कांग्रेस पार्टी के सूर्य प्रकाश केसरी तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में उनकी पत्नी रंजना केसरी का उम्र कम होने के कारण नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पर्चा निरस्त हो गया था। अब भाजपा के गौरव श्रीवास्तव, सपा की मीरा जायसवाल, बसपा के कैश खान अलावा निर्दल प्रत्याशी के रूप में रवि प्रकाश चौबे तथा अफसर अहमद खान चुनाव लड़ेंगे। चुनावी दिलचस्प मुकाबले में भाजपा के गौरव श्रीवास्तव तथा समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही मीरा जायसवाल का कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।