ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा को मिलेगी 8 सीट, सपा को एक सीट पर करना होगा संतोष
 

 

चंदौली जिले में होने वाले आज ब्लाक प्रमुख के चुनाव में मात्र 5 सीटों पर चुनाव होना निर्धारित किया गया है और 4 सीटों पर पहले ही भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध हो चुके हैं।


बताते चलें कि जनपद के 9 ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुखों को चुनाव आज राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित है । जिसमें 4 ब्लाकों में चुनाव निर्विरोध होने के कारण वहां चुनाव नहीं होना है । जिसमे धानापुर ब्लॉक में निर्विरोध चुनाव हुआ, शहाबगंज ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए। चकिया ब्लाक प्रमुख के रूप में निर्विरोध तथा नौगढ़ ब्लाक प्रमुख को निर्विरोध घोषित किया गया है।  


इसके साथ ही 5 ब्लाकों में आज चुनाव निर्धारित है । जिसमें बरहनी ब्लॉक, सकलडीहा तथा चहनिया में चुनाव होगा जो कि भाजपा के पक्ष में होने की संभावना है। इसके साथ ही साथ ब्लाक नियमताबाद व  सदर चंदौली के चुनाव में कुछ गहमागहमी देखने को मिल सकती है ।


आप को बताया दें कि नियमताबाद में अपना दल के प्रत्याशी के रूप में आने के कारण वहां सपा की  सीट सुरक्षित होने संभावना है, तथा सदर ब्लॉक चंदौली में सपा व भाजपा के बीच सीधी टक्कर होगी। जहां भाजपा की जीत भी सुनिश्चित मानी जा रही है। समीकरण को देखा जाए तो जनपद में मात्र सपा को एक सीट से ही संतोष करना पड़ेगा। जबकि भाजपा का 9 ब्लॉकों में 8 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख होने की प्रबल संभावना है।