चकिया नगर पंचायत में कांग्रेस करेगी निर्दल प्रत्याशी रवि प्रकाश चौबे का समर्थन 
 

 जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पार्टी प्रत्याशी सूर्य प्रकाश केसरी का पर्चा निरस्त होने के बाद पार्टी ने रवि प्रकाश चौधरी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। वहीं पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रहे सूर्य प्रकाश केसरी का कहना है कि वह पार्टी के वफादार कार्यकर्ता है।
 

कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर फैसला

कांग्रेस पार्टी ने लिया निर्दल को सपोर्ट करने का फैसला

सबके सामने सौंपा गया रवि प्रकाश चौबे को समर्थन पत्र 

 चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत में निर्दल प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे रवि प्रकाश चौबे को कांग्रेस पार्टी ने अबकी बार अपना समर्थन किया है। कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय ऐसे वक्त पर लिया है जब नगर पंचायत अबकी बार उसका कोई भी प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में नहीं रह गया है।  कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय से विचार-विमर्श के बाद रविवार को चकिया में रवि प्रकाश चौबे को समर्थन पत्र सौंपा।

 बताते चलें कि बीते 18 अप्रैल को नगर पंचायत के मतदान पत्रों की जांच के दौरान कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सूर्य प्रकाश केसरी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाली उनकी पत्नी रंजना केसरी का नामांकन पत्र उम्र कम होने के कारण कैंसिल हो गया था। जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी का कोई भी प्रत्याशी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार नहीं रह गया था। उसके बाद से पार्टी चकिया नगर पंचायत में किसी ऐसे उम्मीदवार को अपना समर्थन देने के लिए मंथन कर रही थी, इसी बीच निर्दल प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे रवि प्रकाश चौबे द्वारा कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर जाकर पार्टी के समर्थन का मांग किया गया। जिस पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय से विचार-विमर्श के बाद रवि प्रकाश चौबे को समर्थन देने का निर्णय लिया गया।

 जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पार्टी प्रत्याशी सूर्य प्रकाश केसरी का पर्चा निरस्त होने के बाद पार्टी ने रवि प्रकाश चौधरी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। वहीं पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रहे सूर्य प्रकाश केसरी का कहना है कि वह पार्टी के वफादार कार्यकर्ता है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया गया फैसला उन्हें सर्वमान्य है। पर्चा कैंसिल होने के बाद वह चुनाव भले ही नहीं लड़ रहे हैं लेकिन रवि प्रकाश चौबे को जिताने के लिए वह पूरी तरह से पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगे। सूर्य प्रकाश केसरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के 4 सदस्य 4,8,10,12 वार्डों में चुनाव लड़ रहे हैं हैं, उन्हें भी जिताने के लिए जी जान से पूरी मेहनत की जा रही है। उनका मानना है कि चुनाव में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

  समर्थन पत्र सौंपने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय तिवारी शिव तपस्या तिवारी श्रीकांत पाठक राम मूरत गुप्ता आजम खान प्रेमचंद गुप्ता असगर मिर्जा बेचन प्रसाद संजय तिवारी शैलेश कुमार विनोद सिंह गणित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।