मतगणना स्थल पर जाने के लिये निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के 12 न्याय पंचायतों के लिए कुल 48 टेबल की मतगणना की जाएगी। मतगणना में शामिल होने वाले सभी प्रत्याशी या उनके एजेंटों के पास कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट रहने के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी । बताते चले कि बरहनी ब्लॉक के अंतर्गत कुल
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के 12 न्याय पंचायतों के लिए कुल 48 टेबल की मतगणना की जाएगी। मतगणना में शामिल होने वाले सभी प्रत्याशी या उनके एजेंटों के पास कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट रहने के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।

बताते चले कि बरहनी ब्लॉक के अंतर्गत कुल 12 न्याय पंचायतों ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य बीडीसी तथा जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना का कार्य 2 मई से सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जिसके लिए यह निर्धारित किया गया है कि यह मतगणना सबसे छोटी ग्राम पंचायतों से शुरू होंगी और उनके क्रम सबसे बड़ी पंचायत जाकर खत्म होगा।

जिसमे ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी तथा ग्राम प्रधान की घोषणा ब्लॉक पर ही की जाएगी तथा जिला पंचायत सदस्य की घोषणा जिला स्तर पर जिलाधिकारी के माध्यम से किए जाने का प्रावधान बनाया गया है।

वही इस संबंध में बरहनी ब्लाक के प्रभारी ने बताया कि मतगणना 2 मई को 8:00 बजे से शुरू की जाएगी । जिसमें सबसे पहले सभी न्याय पंचायतों के सबसे छोटी ग्राम पंचायत से मतगणना शुरू की जाएगी । जिसके लिए एक प्रत्याशी या उसके एक प्रतिनिधि का मतगणना स्थल में जाने का पास बनाया जाएगा । उसके लिए कोविड-19 निगेटिव का रिपोर्ट होना अति आवश्यक है। जिसके लिए सारी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा रही हैं ।