चुनाव में खुलेआम हो रहा है कोविड प्रोटोकाल का उलंघन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड में एक तरफ जहां दिन प्रतिदिन कोरोना के केस में वृद्धि देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ विभिन्न पदों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा कोविड 19 के दिशा निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसा कर वे जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड में एक तरफ जहां दिन प्रतिदिन कोरोना के केस में वृद्धि देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ विभिन्न पदों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा कोविड 19 के दिशा निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसा कर वे जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

चिकित्सकों व ग्रामीणों का मानना है कि प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की लापरवाही से आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल से 16 अप्रैल तक 76 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इसमें कुछ स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। ज्यादातर लोगों में लोकल ट्रैवलिंग से ही संक्रमित होना बताया जा रहा है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

ऐसे में चिकित्सकों का मानना है कि यदि लोगों द्वारा सावधानी नहीं बरती गई तो आगे आने वाले दिनों में संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी के चिकित्सक डॉ. पंकज सिंह का कहना है कि सामाजिक दूरी का पालन करें, भीड़-भाड़ में जाने से बचें, बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले और मास्क का जरूर प्रयोग करें। सर्दी जुखाम बुखार होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत जांच कराएं।

क्षेत्र के रतन सिंह का कहना है कि एक तरफ कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चुनावी प्रचार प्रसार में घूम रही भीड़ कहीं कोरोना संवाहक न बन जाए।

क्षेत्र के असना गांव निवासी प्रभु नारायण सिंह, कोरमी के संतोष राय का कहना है कि आगामी दिनों में चुनाव चिन्ह मिलते ही हैंडबिल लेकर घर घर पहुंचने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों से कोरोना संक्रमण का खौफ सता रहा है। प्रशासन व निर्वाचन आयोग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।