डीएम साहब का खुरुहुजा, बबुरी व बहेरा गांव में दौरा, इन कामों की जांच
आंगनबाड़ी केंद्र व तालाब की खुदाई का देखा काम
आंगनवाड़ी के काम से खुश हुए डीएम साहब
तालाब को देखकर बोले-इंटरलाकिंग व वाकिंग ट्रैक भी जरूरी
चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने जनपद के कई निर्माणधीन कार्यों व आंगनबाड़ी केंद्रों और तालाब की खुदाई के काम का निरीक्षण किया तथा मौके पर काम की गुणवत्ता परखने के साथ-साथ संबंधित लोगों को कई दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सबसे पहले निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र खुरुहुजा का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पर निर्माण कार्य को संतोषजनक पाया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सदर को ब्लॉक के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर इसी तरह की गुणवत्ता बरकरार रखते हुए समय और मानक के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी में बबुरी और बहेरा गांव में हो रही तालाब की खुदाई के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान तालाब में बन रही सीढ़ियों के चारों तरफ चारदीवारी के साथ-साथ वृक्षारोपण के काम पर भी चर्चा की। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि तालाब के इंटरलाकिंग,वाकिंग ट्रैक बनाया जाना चाहिए, जिससे लोग सुबह-शाम यहां पर ठहल सकें।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों को निर्देश दिए और कार्यों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा।