DM साहब ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को दिए सारे जरूरी टिप्स, समझाया क्या करें और क्या नहीं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां पूर्ण करा लेनी है।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां पूर्ण करा लेनी है। जिलाधिकारी ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि निर्वाचन कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें सूझ-बूझ व अपने प्रतिभा का कौशल दिखाते हुये स्वतन्त्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन को सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभानी है।

निर्वाचन में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका होती है। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान केन्द्र पर पीने का पानी, विद्युत, शौचालय, फर्नीचर व लाइट सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण क्षेत्र में रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण कर प्रस्तुत करें।

मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी पार्टी के कार्यालय नहीं स्थापित होंगे। साथ ही गांव में जाकर लोगों से मिलकर पिछले मतदान की जानकारी अवश्य प्रस्तुत करें। रूट चार्ट के अनुसार ही क्षेत्र का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि समय से समस्या का निस्तारण किया जा सके। निर्वाचन के दौरान किसी का आथित्य न स्वीकार करें, पोलिंग पार्टी के साथ निर्धारित वाहन व रूट चार्ट के अनुसार से मतदान केन्द्र पर जायें।

जिले में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों का कारण रिपोर्ट में अवश्य दर्शाया जाय। जिलाधिकारी ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन स्वयं करना है। चुनाव प्रक्रिया में समय व प्रबंधन का विशेष ध्यान दिया जाय। तनाव न लें, जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करायें।

जिस सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के पास स्वयं का वाहन नहीं है, वे अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में लिखित रूप से सूचना उपलब्ध करा दें। उनके लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, उपजिलाधिकारी सदर विजय नारायण सिंह, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर सहित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।