सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मनमाने लोगों पर होगी कार्रवाई
तालाब के सुंदरीकरण के कार्य निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे डीपीआरओ
तालाब के सुंदरीकरण के लिए कमियों पर दिया निर्देश
लापरवाही पर सफाई कर्मियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
चंदौली जिले के आलमपुर गांव जीटी रोड किनारे स्थित तालाब के सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यहां साफ-सफाई के अलावा सीढी निर्माण का निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने तालाब के सुंदरीकरण में चार चांद लगाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर विभिन्न गांव में सफाई अभियान चलाने के लिए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया। कहा कि सफाई कार्य में लापरवाही पर सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर गांव जीटी रोड किनारे स्थित तालाब बीते कई दशक से झाड़ झंखाड व गंदगी से पटा हुआ था। जिसके सुंदरीकरण की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव ने पिछले वर्ष से ही उठाया है। जिसमें सोही निर्माण, टीन शेड, साफ सफाई, मेंढबंदी के अलावा तालाब की रखरखाव का कार्य कराया जा चुका है। छठ पूजा के मद्देनजर बुधवार को भी जेसीबी मशीन लगवाकर तालाब के किनारे उगे झाड़ झंखाड की साफ सफाई कराई जा रही थी।
निरीक्षण को मौके पर पहुंचे डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय को निर्देशित किया कि विकास खंड के गांव स्थित तालाब के साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। दीपावली व छठ पूजा आने वाला है। इससे पहले ही अभियान चला कर सफाई पर ध्यान दिया जाए। वहीं उक्त तालाब पर सोलर लाइट लगाकर यहां उजाले की व्यवस्था के अलावा अन्य प्रबंध करने को निर्देशित किया।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव, राहुल जायसवाल, विनोद कुमार, गुल्लू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।