गर्मी और धूप भूलकर अपना प्रचार कर रहे हैं कंडिडेट, वोटरों के आगे हैं दंडवत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में निर्वाचन आयोग की तरफ से तीसरे चरण में जिले में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा कर दी गई है। साथ ही मतदान और मतगणना की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। इससे गांवों में काफी सरगर्मी बढ़ गई है। गर्मी बढ़ने के साथ ही चुनावी पारा चढ़ने लगा है। दावेदार वोटरों को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बकाएदे घर-घर जाकर छोटा अथवा बड़ा जो मिल रहा है। उसके सामने बकाएदे दंडवत हो जा रहे हैं। साथ ही अपने पक्ष में वोट करने की गुहार लगा रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही तिथि भी निर्धारित कर दी है। इसके तहत जिले में 13 एवं 15 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 18 को नाम वापसी के बाद उसी दिन प्रतीक चिह्न आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा 26 अप्रैल को मतदान और दो मई को मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है।
वहीं गांवों में भी काफी सरगर्मी बढ़ गई है। ग्राम पंचायतों में आलम रहा कि होली पर दावेदार वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए लुभाते दिखे। इससे चुनावी पारा भी गर्मी के तरह बढ़ता जा रहा है। दावेदार सुबह नाश्ता पानी कर गांव में निकल जा रहे हैं। इसके बाद दरवाजे-दरवाजे पहुंचकर वोटरों से आशीर्वाद मांग रहे हैं। वोटर भी उनके उम्मीदों को चोट नहीं पहुंचा रहे हैं। बल्कि जो भी दावेदार उनके पास पहुंच रहे हैं। उन्हें वोट देने का आश्वासन जरूर दे रहे हैं।
जिला प्रशासन दावेदारों पर पैनी नजर रख रहा है। कहीं भी वोटरों को धन व बल के जरिए अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगा, तो उसकी खैर नहीं होगी।