केवल घोटालेबाजों की जांच नहीं, अच्छा काम करने वाले प्रधानों का सम्मान भी करते हैं गांव वाले, देख लीजिए आप लोग

धानापुर ग्राम सभा के मिश्रान टोला में ग्राम प्रधान राम जी कुशवाहा द्वारा अखिलेश मिश्र के घर से नगीना विश्वकर्मा के घर तक तक इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
 

इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य का लोकार्पण

ग्राम प्रधान का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित

चंदौली जिले के धानापुर ग्राम सभा के मिश्रान टोला में ग्राम प्रधान राम जी कुशवाहा द्वारा अखिलेश मिश्र के घर से नगीना विश्वकर्मा के घर तक तक इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । इस नेक कार्य के लिए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सदस्य की अगुवाई में ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया।


बताते चलें कि धानापुर ग्राम सभा के मिश्रान टोला में ग्राम प्रधान राम जी कुशवाहा द्वारा इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया ।  इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण होने से बारिश के मौसम में लोगों को कीचड़युक्त सड़क से निजात मिलेगी। क्योंकि मात्र 100 मीटर की दूरी में बारिश के मौसम में पूरे रास्ते में जलजमाव की स्थिति हो जाती थी जिससे ग्रामीणों के आवागमन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था । प्रधान जी के द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है।  इस नेक कार्य के लिए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सदस्य की अगुवाई में ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया।


 अपने सम्मान में ग्राम प्रधान ने कहा कि पूरे धानापुर ग्राम पंचायत में हर जगह इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरा लक्षय है कि अपना गांव साफ सुथरा हो, हर घर में शौचालय हो माता बहनों को बाहर न जाना पड़े। हर सड़क को इंटरलाकिंग किया जायेगा। गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मेरा सदैव प्रयास यही है कि ग्राम पंचायत धानापुर पूरे ब्लाक में सबसे अच्छी साफ सुन्दर ग्राम पंचायत हो।


वहीं इस दौरान इस नेक कार्य के लिए सभी ग्रामीणों की तरफ से कमला कांत मिश्रा ने ग्राम प्रधान जी का धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहयोगी बाबू लाल कुशवाहा, ग्राम पंचायत सदस्य निक्कू श्रीवास्तव , राकेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, सुनील मिश्रा, अवधेश मिश्रा, अरविंद मिश्रा, उमाकांत श्रीवास्तव, सियाराम मिश्रा, नगीना विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।