नौगढ़ में कहीं स्कूल तो कहीं पंचायत भवन में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों में 22 ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ लिया । शपथ कहीं पंचायत भवन तो कहीं स्कूल के बरामदे में हुई। इसी के साथ अब नक्शल क्षेत्र के प्रधानों को पहली बैठक का इंतजार है। पहली बैठक से ही पंचायत का कार्यकाल प्रारंभ होगा।
आपको बता दें कि विकास खंड में 43 ग्राम पंचायतें हैं। लेकिन इसमें से मात्र 22 पंचायतों का दो तिहाई बहुमत से कोरम पूरा है। इसके अतिरिक्त स्थानों पर ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन नहीं हो पाया था। ऐसे में मंगलवार को बहुमत वाली 14 पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल माध्यम से शपथ लिया।
बुधवार को 8 गांव के प्रधानों और पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र ने शपथ दिलाया । अब शपथ लिए इन पंचायतों के प्रधानों की अपनी पहली बैठक 27 मई गुरुवार को होना है। इस बैठक के साथ ही ग्राम पंचायतों का कार्यकाल प्रारंभ हो जाएगा।
ग्राम प्रधान चुने जाने के बाद भी अभी 21 पंचायतों को गठन के लिए इंतजार करना होगा। इसके लिए चुनाव आयोग जल्द ही उपचुनाव की तिथि घोषित कर सकती है। ग्राम पंचायत सदस्यों के चुने जाने के बाद पुन: शपथ ग्रहण की नई तारीख तय होगी। इसी के बाद अवशेष पंचायतों का गठन हो सकेगा।