फोन करके सरकारी गुंडे ने दी ग्राम प्रधान को धमकी, जानिए कहां का है मामला

ग्राम प्रधान ने बताया कि वह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे, जिसको रोकने के लिए लेखपाल को बुलाया गया था। इसी बात से नाराज होकर वह फोन पर धमकी दे रहे थे।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव के प्रधान को धमकी

फोन की रिकॉर्डिंग लेकर पहुंचे थाने

जानिए क्या है पूरा मामला

 चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव के प्रधान सुनील कुमार चौहान ने अलीनगर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि गांव में रहने वाले इंदल यादव पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। वह अपने आप को सरकारी गुंडा कहते हैं। इसके अलावा ग्राम प्रधान को अलग तरीके से धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं।

 ग्राम प्रधान ने बताया कि वह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे, जिसको रोकने के लिए लेखपाल को बुलाया गया था। इसी बात से नाराज होकर वह फोन पर धमकी दे रहे थे। इसकी रिकॉर्डिंग की गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

<a href=https://youtube.com/embed/bR77ujZsxDw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bR77ujZsxDw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

चंदौली समाचार से बातचीत करते हुए सुनील कुमार चौहान ने बताया मेरे फोन नंबर 7905433648 पर इंदल यादव ने 6387545427 फोन नंबर से फोन करके धमकी दिया है।  इसकी पूरी कॉल डिटेल उनके पास है और इसी आधार पर वह पुलिस से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। ताकि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले और पंचायत के चुने प्रतिनिधि को धमकी देने वाले पर एक्शन लिया जा सके।