पंचायत चुनाव के लिए यह हैं खास निर्देश, इसे हर किसी को जानना है जरूरी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
जनपद चन्दौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण (दिनांक 26/04/2021) में होने वाले मतदान हेतु लगाए गए मतदान एवं सुरक्षा अधिकारियों संग प्रेक्षक श्री अरुण प्रकाश- विशेष सचिव, सचिवालय प्रशासन, उ0प्र0, जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में की गयी बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
● सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु निर्देशित किया गया।
● सभी को अपने कर्तव्यों/दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाने व कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
● जनपदीय अधिकारीगण के मोबाइल नंबर उल्लिखित पर्ची अपने पास रखने सहित फोन में सेव करने हेतु निर्देशित किया गया।
● किसी भी प्रकार की समस्या/विपरीत स्थिति होने पर तत्काल अपने उच्च अधिकारीगण से वार्ता कर समस्याओं से अवगत कराने के निर्देश दिए गए ।
● मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं रहेगा जो चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित अधिकृत न हो।
● अधिकृत अधिकारी/कर्मचारी के अलावा कोई भी बूथ के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा, मतदाता के अलावा।
● पोलिगं बूथ के अन्दर कोई भी किसी प्रकार का मोबाइल/कैमरा आदि न ले जाने पाए।
● कोई भी मतदाता व सुरक्षा अधिकारी/कर्मचारी किसी भी बाहरी/स्थानीय व्यक्ति से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं लेगा, सभी के लिए आवश्यक चीजों सहित भोजन आदि की व्यवस्था की गयी है।
● सभी को मास्क व सेनेटाइजर प्रयाप्त मात्रा में वितरित किया गया।
उपरोक्त के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में जनपद के समस्त अधिकारी एवं सम्बन्धित कर्मचारी सहित सीपीएफ व पीएसी बल के अधिकारी तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।