आश्वासन पूरा न होने से चंदौली के लोग बना रहे निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का मन
 

जिले में होने वाले नगर पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का मन बना रहे हैं। चंदौली जिले के नगर में रहने वाले लोगों का कहना है कि 2020 में यहां सभी पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनें रुकतीं थीं, लेकिन जब करोना के समय बंद कर दिया गया था।
 

नहीं करेंगे चंदौली के कुछ लोग वोट

नगर पंचायत चुनाव में वोट न देने का संकल्प

 भाजपा के प्रतिनिधियों के झूठे वायदे से हैं परेशान

सांसद की पहल पर नहीं रूकीं ट्रेनें 

चंदौली जिले में इस बार नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की योजना चंदौली नगर वासी बना रहे हैं। इनकी माने तो इनके द्वारा सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे और भाजपा के जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए आश्वासन से नाराजगी है। चंदौली जिले के नगरवासी चंदौली जिले के मझवार स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव न होने के कारण नाराज चल रहे हैं।

बताते चलें कि जिले में होने वाले नगर पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का मन बना रहे हैं। चंदौली जिले के नगर में रहने वाले लोगों का कहना है कि 2020 में यहां सभी पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनें रुकतीं थीं, लेकिन जब करोना के समय बंद कर दिया गया था। जब दोबारा यातायात चालू हुआ व ट्रेनों की शुरुआत  हुयी तो सभी एक्सप्रेस यहां से हटा दी गईं, जिससे यहां के जनता को काफी परेशानी होने लगी।

 इन लोगों ने बताया कि हम लोग कई बार इसके लिए सांसद जी से मिलकर लिखित प्रार्थना पत्र दिए लेकिन बस आश्वासन ही मिल पाया है। आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। हम लोगों की मांग है कि 2020 से पहले जो जो ट्रेनें चंदौली मझवार स्टेशन पर रूकती थीं, उसे पूर्व के भांति रोकना शुरू किया जाए और 2020 से पहले एक ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से आरा तक चलती थी उसे यहां से हटाकर भभुआ से कर दिया गया है। इन लोगों की मांग है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से इसे शुरू किया जाए और सभी जो पहले ट्रेनें का ठहराव मुगलसराय स्टेशन पर होता था उन  का ठहराव जल्द से किया जाए अन्यथा चंदौली नगर वासी इस पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे।