बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नहीं होगी मतगणना, आ गया निर्वाचन आयोग का फरमान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्रों को पंचायत चुनाव के लिए इस बार मतगणना केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। दरअसल, 24 अप्रैल के बाद कभी भी मतगणना कराई जा सकती है। ऐसे में मतगणना केंद्र बनाए जाने पर परीक्षा में बाधा आ सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। चार चरणों में चुनाव कराए जाने की उम्मीद है। 15 अप्रैल तक चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। वहीं 24 अप्रैल के बाद मतों की गिनती होगी।
बोर्ड परीक्षा भी अप्रैल के दूसरे पखवारे में
वहीं हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा भी अप्रैल के दूसरे पखवारे में शुरू होगी। ऐसे में यदि परीक्षा केंद्रों को मतगणना केंद्र बनाया गया तो परीक्षा में बाधा आ सकती है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग में इसको लेकर निर्देश दिए थे।
मतगणना केंद्रों के निर्धारण से पूर्व जिला प्रशासन शिक्षा विभाग को परीक्षा केंद्रों की सूची मंगानी होगी। ताकि कोई परीक्षा केंद्र मतगणना केंद्र न बनने पाए। कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार ने कहा, मतगणना के चलते बोर्ड परीक्षा में बाधा नहीं आएगी। इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
ब्लाक स्तर पर बनाए जाएंगे मतगणना केंद्र
मतों की गिनती के लिए ब्लाक स्तर पर मतगणना केंद्र बनाए जाते हैं। इस दौरान कोशिश की जाती है कि ऐसे स्थान पर मतगणना केंद्र बनाए जाएं, जहां पर्याप्त स्थान हो। ऐसे में बड़े ग्राउंड वाले इंटर कालेजों को मतगणना केंद्र बना दिया जाता है। यहां अलग-अलग पदों के मतों की गिनती के लिए काउंटर बनाने में सहूलियत होती है। वहीं उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के रुकने के लिए भी पर्याप्त स्थान भी रहता है। हालांकि इस बार इसका ध्यान रखना होगा कि कोई परीक्षा केंद्र मतगणना केंद्र न बनने पाए।
101 विद्यालय बने हैं परीक्षा केंद्र
जिले में हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए 101 केंद्र बनाए गए हैं। वैसे 230 से अधिक माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालय हैं। मतगणना केंद्र के लिए ब्लाक मुख्यालय पर स्थित ऐसे स्कूलों का चयन किया जा सकता है, जो परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर हों।