न्याय पंचायत वार बनेंगे नामांकन के लिए काउंटर, ऐसी होंगी व्यवस्थाएं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर न्याय पंचायत स्तर पर काउंटर बनाए जाने का आदेश जारी हुआ है ताकि नामांकन के दौरान अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचा जा सके। इसके साथ ही साथ ब्लाक पर सफाई व पेयजल की भी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कहा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर न्याय पंचायत स्तर पर काउंटर बनाए जाने का आदेश जारी हुआ है ताकि नामांकन के दौरान अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचा जा सके।

इसके साथ ही साथ ब्लाक पर सफाई व पेयजल की भी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कहा गया है। उच्चाधिकारियों ने इसको लेकर एडीओ पंचायत को निर्देशित किया है। सहायक विकास अधिकारी नामांकन स्थलों की पड़ताल कर रिपोर्ट देंगे। कमियों को दूर कराएंगे। नामांकन के दौरान यदि किसी तरह की कमी मिली तो उनकी जवाबदेही तय होगी।

चंदौली जिले में 734 ग्राम पंचायतों, 886 क्षेत्र पंचायत, ब्लाक प्रमुख की नौ व जिला पंचायत के 35 पद हैं। ऐसे में प्रत्याशियों की भी अच्छी-खासी तादाद होगी। नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों, प्रस्तावकों व समर्थकों की भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर प्रशासनिक अमला पहले से ही तैयारी में जुटा है।

एडीओ पंचायत को नामांकन स्थलों की पड़ताल कर आयोग के मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं कराने का निर्देश दिया गया है। नामांकन स्थलों पर पर्चा दाखिल करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर अलग-अलग काउंटर बनाए जाएंगे। मसलन, यदि किसी ब्लाक में 10 न्याय पंचायतें हैं तो 10 काउंटर बनेंगे। संबंधित न्याय पंचायत के प्रत्याशी उसी काउंटर पर नामांकन करेंगे।

भीड़ से बचने और नामांकन की प्रक्रिया तेजी से पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने निर्णय लिया है। उच्चाधिकारियों के फरमान के बाद एडीओ पंचायत नामांकन स्थलों की पड़ताल में जुटे हैं। यहां सफाई, पेयजल, शौचालय समेत अन्य जरूरी इंतजाम कराए जाएंगे। नामांकन के दौरान यदि किसी भी तरह की गड़बड़ी उजागर हुई तो एडीओ पंचायत व बीडीओ की जवाबदेही होगी।

सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने बताया कि नामांकन व मतगणना स्थलों पर आयोग के निर्देशानुसार मानक के अनुरूप समस्त इंतजाम कराए जाएंगे। बीडीओ व एडीओ पंचायत को तैयारी का निर्देश दिया गया है।