पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामंकन आज से प्रारंभ, ऐसी है व्यवस्थाएं
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामंकन आज से प्रारंभ हो गया है। सकलडीहा विकासखंड परिसर में तेरह काउंटरों द्वारा 13 न्याय पंचायतों के 104 ग्राम सभा एवं 130 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम वार्ड सदस्यों का नामांकन हो रहा है। तत्काल प्रक्रिया पूरी होने से प्रत्याशी नामांकन पत्र भरकर चले जा रहा है। इससे भीड़ नहीं लग रही है।
नामांकन का कार्य सुबह 8:00 बजे से ही प्रारंभ हो गया है जो सायं काल 5:00 बजे तक चलेगा। 14 अप्रैल को छुट्टी होने के कारण 15 अप्रैल को अंतिम दिन का नामांकन होगा।
नामांकन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त होने के कारण प्रत्याशी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान्य रूप से नामांकन का कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान सकलडीहा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा व क्षेत्राधिकारी श्रुति गुप्ता लगातार चक्रमण करते हुए प्रत्याशियों और काउंटरों पर लगे लोगों को निर्देशित करते रहे।