इन जगहों के आरक्षण के खिलाफ पड़ी आपत्तियां, दर्ज करायी अपनी फरियाद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जारी आरक्षण सूची व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराने का सिलसिला शुरू कर दिया है। आगामी आठ मार्च तक आपत्तियां स्वीकार करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित टीम आपत्तियों का निस्तारण करेगी। वहीं 13 से 14 मार्च के बीच आरक्षण की फाइनल सूची चस्पा होगी।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विगत तीन मार्च को ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत की आरक्षण सूची जारी की गयी थी। इसके साथ ही दावे और आपत्तियां डालने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। ताकि सूची में दर्ज की गई आरक्षण को लेकर कोई भी आपत्ति डाल सके।
बताया जा रहा है कि इसके तहत सदर ब्लाक में दो दिनों में कुल सात आपत्तियां प्राप्त की गई हैं। इसमें शुक्रवार को ही चार गांव से पांच आपत्तियां डाली गई थी। वहीं शनिवार को भी शाहपुर गांव से दो आपत्तियां प्राप्त की गई। एडीओ पंचायत ब्रजेश सिंह ने बताया कि आगामी आठ मार्च तक दावे-आपत्तियां स्वीकार की जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी की ओर से गठित टीम दावे-आपत्तियों का निस्तारण करेगी।
नौगढ़ इलाके में ग्राम पंचायतों की जारी आरक्षण सूची जारी होने के बाद धनकुंवारीकला, बरबसपुर व देवदत्तपुर से तीन आपत्तियां एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र को सौंपी गई। आपत्तिकर्ताओं ने ग्राम पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची को बदलने की मांग की है।
सकलडीहा ब्लाक में प्रधान पद के लिए बहबलपुर, चतुर्भुजपुर व धरहरा ग्राम पंचायत से आपत्ति दी गई। वहीं बीडीसी के लिए मनिहरा, अमावल व सकलडीहा में आपत्ति डाली गई हैं।