विकास भवन में बड़ी सजगता व गोपनीयता के साथ हो रहा है आरक्षण का काम फाइनल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पंचायत चुनाव के सीटों का आरक्षण का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। इसेक लिए सभी ब्लॉकों के विकास खंड अधिकारी तथा एडीओ पंचायत द्वारा सूची का मिलान विकास भवन में शुरू कर दिया गया है।
बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में रविवार को भी विकास भवन के सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायतों से जुड़े आरक्षण के मामले को बारीकी से जांचा परखा गया, ताकि किसी गांव को लेकर कोई खास शिकायत न मिले।
सभी ब्लॉकों के बीडीओ एवं एडीओ पंचायत द्वारा अपने ब्लॉकों के आरक्षण की सूची दुरुस्त कर की कार्यवाही की जा रही थी और आरक्षण को अंतिम रूप देने का कार्य शुरू कर दिया गया है । वहीं सीटों की बारे में जानने के लिए तथा अपने गांव की सीट को अपने पक्ष में कराने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी विकास भवन के अगल-बगल जमावड़ा देखने को मिल रहा था।
इस मामले में जिला पंचायत राज्य अधिकारी द्वारा सीटों के आवंटन का कार्य बहुत सजगता से किया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि कोई सूचना लीक न हो।
हालांकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार का वक्तव्य देने से इंकार कर दिया गया।