विभिन्न गांवों में खुला ओपन जिम, कसरत करके गांव के युवा उठा रहे लाभ
कवलपुरा गांव को मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार
12 बिस्वा भूमि पर बनाया गया अत्याधुनिक ओपन जिम
गांव के युवाओं और बच्चों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में शहरों की तर्ज पर अब ग्राम पंचायतों में ओपेन जिम खुलने से इस योजना का लाभ गांवों के युवाओं को भी मिल रहा है। शहर की तरह गांव के भी युवा भी जिम के माध्यम से अपने सेहत और शरीर को चुस्त दुरुस्त रख सके। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को तंदुरुस्त रखने के लिए सरकार द्वारा प्रयास शुरु कर दिया गया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2023-24 में विकास खंड के कवलपुरा गांव को प्रथम पुरस्कार मिला है। पुरस्कृत ग्राम पंचायत को विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि मिली। इसी योजना से प्राप्त धनराशि का प्रयोग कर ग्राम प्रधान अनीता देवी द्वारा ओपन जिम बनवाया गया। ओपन जिम गांव के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। ग्राम सभा में लगभग चार लाख रुपए की निधि से लगभग 12 बिस्वा से अधिक भूमि पर ओपन जिम बनाया गया है।
बताते चलें कि इस जिम में लोगों के टहलने के लिए इंटरलाकिंग ट्रैक भी बनाए गए हैं। इसमें एयर वाकर, ट्रिपल ट्वीस्ट, डबल लेग प्रेस, क्रास ट्रेनर, डबल सीटेड पुल, आर्म रोटेशन, बाइसाइकिल उपकरण के साथ ओपन जिम के नाम पर कुल 16 तरह के उपकरण लगाए गए हैं।
श्री रामजानकी योगशाला के साथ सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया गया है। गांव के लोगों के लिए यह सुबह और शाम अपनी सेहत सुधारने और स्वयं को सेहतमंद रखने का बहुत बढ़िया और सुलभ स्थान बनाया गया है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान अनीता देवी ने बताया कि मंशा थी कि गांव के युवाओं के लिए ओपन जिम की व्यवस्था हो जिसको साकार किया गया। इसका लाभ महिला पुरुष बच्चे सभी को मिल रहा है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत राजेश सिंह ने बताया कि अन्य स्थानों पर भी ओपन जिम प्रस्तावित है जिसे शीघ्र बनाए जाने का काम शुरू कराया जाएगा।