उपचुनाव में जीते पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ, बिना भेदभाव के काम करने का निर्देश
​​​​​​​

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुए उप चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शनिवार को ब्लॉक सभागार में शपथ दिलाई गई।
 

धानापुर क्षेत्र में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिलाई गई शपथ

 

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुए उप चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शनिवार को ब्लॉक सभागार में शपथ दिलाई गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

आपको बता दें कि पिछले दिनों कवई पहाड़पुर और गजेंद्रपुर में ग्राम प्रधान धानापुर वार्ड संख्या पांच और प्रसहटा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कराया गया था। इसमें कवई पहाड़पुर से राधिका देवी और गजेंद्रपुर से रमेश प्रधान का चुनाव जीते थे। वहीं, धानापुर से विमल सिंह और प्रसहटा से तनु मिश्रा क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए थे। 

इसी क्रम में शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बगैर भेदभाव के गांव के विकास में लग जाने को कहा। 

इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मिथिलेश सिंह, वरिष्ठ लिपिक दयाल शरण श्रीवास्तव, छोटू, आदि उपस्थित रहे।