न्यायालय के आदेश पर हो गयी FIR, BDO सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज
 

लाभार्थियों के द्वारा आवास निर्माण कार्य पूरा किये बिना ही तत्कालीन सेक्रेटरी व खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर कूटरचित तरीके से आवास की पूरी क़िस्त हड़प ली गई।
 

 शहाबगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

BDO,सेक्रेटरी और आवास लाभार्थियों पर मुकदमा

फर्जी तरीके से लिया था आवास बनाने का पैसा

जानिए किन-किन लोगों पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले के मामले की लीपापोती करने के बावजूद अब कोर्ट के जरिए कार्यवाही शुरू की गई है। बताया जा रहा है 2014-15 में बड़ौरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जी तरीके से उसे आवास की किस्त हड़प ली गई थी, जिसमें तत्कालीन पंचायत सचिव और खंड विकास अधिकारी की मिलीभगत थी।  इसी मामले में लंबे समय तक चली कानूनी कार्यवाही के बाद बीडीओ, पंचायत सचिव सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश होने के बाद अब एफआईआर दर्ज की गई है।

चंदौली जिला के शहाबगंज थाना अंतर्गत बड़ौरा गांव निवासी बासमती देवी, मंजू देवी, सुशीला देवी व इनके पति दयाराम, धीरज राम, नंदलाल राम पुत्र गण स्व. विक्रमा राम के साथ तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर माननीय न्यायालय के आदेश पर धारा 419/420 /406/465/467/468/471/120बी के तहत थाना शहाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल वर्ष 2014/15 में बड़ौरा गांव निवासी बासमती देवी पत्नी धीरज राम, सुशीला देवी पत्नी दयाराम, मंजू देवी पत्नी नंदलाल राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित हुआ था। लेकिन लाभार्थियों के द्वारा आवास निर्माण कार्य पूरा किये बिना ही तत्कालीन सेक्रेटरी व खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर कूटरचित तरीके से आवास की पूरी क़िस्त हड़प ली गई।

मामले में समाज सुनील कुमार के द्वारा माननीय न्यायालय चकिया में धारा 156/3 के तहत वाद दाखिल कराया गया था। जिसमें  वकील शमशेर सिंह के जोरदार पैरवी व पुख्ता सबूतों को देखते हुए माननीय न्यायालय के द्वारा थाना शहाबगंज को सभी दोषियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया है।