खंडवारी में प्रधानमंत्री आवास के लिए हुई खुली बैठक, सभी पात्रों के आवेदन पर जोर
पंचायत सभागार में हुयी मीटिंग
प्रधानमंत्री आवास योजना की दी गयी जानकारी
अधिक से अधिक आवेदन के लिए दिए गए निर्देश
चंदौली जिले के चहनियां कस्बा के ग्राम सभा खंडवारी के पंचायत भवन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बैठक हुई, जिसमें पीएम आवास योजना के लिए आवेदन की चर्चा की गई, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाया जा सके।
बैठक में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सुनील कुमार यादव द्वारा बारी बारी करके सभी लोगों का समस्याओं को सुना। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना पात्र लाभार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं । पात्र लाभार्थी पात्रता के मानक ग्रामीण परिवारों के सभी आवास विभिन्न परिवार एवं शून्य, एक या दो कमरों के कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकान में रहने वाले परिवार शामिल किया जायेगा। जो पात्र आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले, कूड़ा करकट ढोने वाले आदि होने चाहिये । आवेदन की तिथि जल्द ही घोषणा किया जायेगा ।
वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा यह लाभ अधिक से अधिक असहाय गरीब लोगों तक पहुंचाया जाय, ताकि किसी भी लाभार्थी को कोई समस्या न हो। साथ ही साथ उन्होंने यह बताया कि कोई भी समस्या हो तो पंचायत भवन पर आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
इस दौरान पवन शर्मा, अजय कुमार गुप्ता, दिनेश पासवान, चंद्रहास प्रसाद, दया यादव, सुरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।