आम आदमी पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी रत्ना सिंह के पक्ष में किया गया रोड शो 
 

इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी अभिनव राय ने कहा की चंदौली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रत्ना सिंह भारी मतों से विजई होने जा रही है हर वर्ग के लोगों का असीम प्यार रत्ना सिंह को मिल रहा है ।

 

दिल्ली के खाद्य एवं वन मंत्री इमरान हुसैन ने मांगा वोट

नगर पंचायत चंदौली की प्रत्याशी रत्ना सिंह के पक्ष में रोड शो

बिना किसी से  डरे करें मतदान

आम आदमी पार्टी की नगर पंचायत चंदौली की प्रत्याशी रत्ना सिंह के पक्ष में रोड शो करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने आज अपने कैबिनेट के मुस्लिम चेहरे खाद्य एवं वन मंत्री इमरान हुसैन को आम  प्रचार में उतार दिया। हजारों की भीड़ ने इमरान हुसैन का स्वागत किय। कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन जी ने नगर के कई इलाकों में रोड शो किया तथा लोगों से संवाद किया।मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है  जबकि आम आदमी पार्टी मुद्दों की राजनीति करती है । आम आदमी पार्टी प्यार की राजनीति करती है। इसीलिए आज आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है, पंजाब में सरकार है। आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी  है। इमरान हुसैन ने कहा कि आप सभी लोग बिना डरे मतदान करें। प्रत्याशी रत्ना सिंह भारी मतों से विजई होने जा रही ।  रतना सिंह को सभी धर्मों के लोग असीम प्यार दे रहे हैं ।

<a href=https://youtube.com/embed/C5qSxG0_d4g?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/C5qSxG0_d4g/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी अभिनव राय ने कहा की चंदौली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रत्ना सिंह भारी मतों से विजई होने जा रही है हर वर्ग के लोगों का असीम प्यार रत्ना सिंह को मिल रहा है ।

इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव कहा कि आम आदमी पार्टी सभी धर्म सभी जातियों की पार्टी है इसीलिए आम आदमी पार्टी पहाड़ों से लेकर मैदानों तक फैल रही है। आज  आप की दो राज्यों में सरकार बन चुकी है और आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है ।  जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अबकी बार चंदौली में झाड़ू चलेगी, गंदगी की सफाई होगी और भ्रष्टाचार की भी विधिवत सफाई होगी।

 चेयरमैन प्रत्याशी रत्ना सिंह ने कहा अबकी बार आप लोग एक मात्र महिला को वोट करिए, इमानदार छवि पढ़ी-लिखी प्रत्याशी को वोट करिए, अपनी बहन अपनी बहू अपनी बेटी रत्ना सिंह को वोट करिए ताकि नगर पंचायत चंदौली को एक मॉडल नगर पंचायत बनाया जा सके ।

 इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी अभिनव राय, पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष माननीय राजेश यादव, जिला अध्यक्ष माननीय संतोष कुमार पाठक एडवोकेट,जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय जिला सचिव  राजकुमार खरवार श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार तिवारी एडवोकेट, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण तिवारी एडवोकेट, सौरभ सहित हजार हजारों की संख्या में नगर के लोग रोड शो में साथ साथ चल रहे थे ।