रोजगार सेवक से परेशान है ग्राम प्रधान, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र बताया गांव का हाल
रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कार्रवाई न होने पर दी आत्मदाह करने की धमकी
रोजगार सेवक की हरकतों से परेशान हैं प्रधान रमेश पासवान
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के पचपरा ग्राम पंचायत के प्रधान रमेश पासवान रोजगार सेवक के कार्यों से परेशान होकर मुख्यमंत्री, अपर आयुक्त मनरेगा व जिलाधिकारी चन्दौली को पत्र लिखकर रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।
प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि रोजगार सेवक संतोष कुमार सिंह की नियुक्ति उनके भाई ने ग्राम प्रधान रहते हुए किया था, जो पंचायत मैनुअल के खिलाफ हुआ है। वहीं रोजगार सेवक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी होने के कारण मनरेगा कार्यों को बिना देखे जीरो कर देते हैं। जिससे मजदूरों की मजदूरी नहीं मिल पा रही है। वहीं गांव का विकास कार्य भी अवरुद्ध हो जा रहा है।
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के हर विकास कार्यों में बाधा डालने का कार्य करते हैं। इनके द्वारा बार -बार परेशान किये जाने के कारण मुझे मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है। उक्त रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही के लिए पूर्व में बीडीओ व डीसी मनरेगा के यहां पत्र माध्यम से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ।
रोजगार सेवक के कार्यप्रणाली से परेशान होकर ग्रामप्रधान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है। उक्त रोजगार सेवक के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं किया गया तो आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।