सामुदायिक शौचालय तियरी में लटक रहा है ताला, ग्रामीण कर रहे हैं बार-बार शिकायत  
​​​​​​​

 आदेश के बाद भी विकास क्षेत्र के तियरी गांव में आये दिन शौचालय बंद रहता है जबकि शौचालय खोलने व बंद करने की जिम्मेदारी समुह की महिलाओं को दिया गया है।
 

डीपीआरओ का आदेश गांव में  हवा-हवाई

सुबह 6 बजे से 10 बजे व शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक खुलने हैं शौचालय

एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह कराएंगे जांच

चंदौली जिले के शहाबगंज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता की मूलभूत सुविधा देना था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह योजना धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है। ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों पर अब भी ताले लटक रहे हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए  जिला पंचायती राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने  सभी ग्राम पंचायतों को पत्र जारी कर तत्काल समय सारणी के अनुसार शौचालय का ताला खोलने का निर्देश दिया। वही किसी प्रकार की समस्या होने पर सभी एडीओ पंचायतों का नाम व मोबाइल नंबर जारी किया। जिससे ताला बंद होने पर ग्रामीण मोबाइल पर सूचना दे सकें।

 आदेश के बाद भी विकास क्षेत्र के तियरी गांव में आये दिन शौचालय बंद रहता है जबकि शौचालय खोलने व बंद करने की जिम्मेदारी समुह की महिलाओं को दिया गया है। वही हर माह ग्रामपंचायत द्वारा उनके खाते में मानदेय का भी भुगतान किया जाता है। लेकिन लटकता  ताला देखकर लग रहा है कि महीनों से शौचालय का ताला ही नही खुला ।ताला बंद होने से  महिलाओं और बुजुर्गों को खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे स्वच्छता और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि डीपीआरओ कार्यालय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गया है कि सुबह 6 बजे से 10 बजे तक तथा शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक हर हाल में सभी सामुदायिक शौचालयों का ताला खुलना चाहिए। वही साफ-सफाई भी दुरुस्त होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह ने बताया कि ताला बंद होने की जानकारी मुझे नहीं है। यदि शौचालय में ताला बंद होगा तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।