सिकंदरपुर को सोलर मॉडल विलेज बनाने की तैयारी शुरू,  पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन होगा गांव

चकिया तहसील का सिकंदरपुर गांव सोलर मॉडल विलेज बनने जा रहा है। जनपद के इकलौते इस गांव का चयन उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के द्वारा किया गया है।
 

ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर को सोलर रूफ टॉप करने का प्लान

सिकंदरपुर गांव में दिखेगा सोलर प्रोजेक्ट का शानदार मॉडल

विलेज में सोलर से तैयार होगी बिजली 

चंदौली जिले की चकिया तहसील का सिकंदरपुर गांव सोलर मॉडल विलेज बनने जा रहा है। जनपद के इकलौते इस गांव का चयन उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के द्वारा किया गया है। अब इस ग्राम पंचायत को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाभांवित किया जाएगा। 

<a href=https://youtube.com/embed/SkP3oLL6njg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/SkP3oLL6njg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

जानकारी में बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर में सोलर रूफ टॉप की स्थापना होगी। इसके लिए ग्राम पंचायत में 5 मई को गोष्ठी आयोजन कर ग्रामीणों को योजना की बाबत जागरूक किया जाएगा।

आपको बता दें कि सिकंदरपुर गांव की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 10,827 और वर्तमान आबादी लगभग 16,000 के आसपास है। गांव में 7452 मतदाता हैं। आदर्श के मानकों में विकसित गांव सिकंदरपुर में मॉडल अन्नपूर्णा भवन, मॉडल सामुदायिक शौचालय, सुविधाओं से सुसज्जित पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय प्रथम, द्वितीय एवं कंपोजिट विद्यालय संचालित है। इसके अलावा  गांव में ही अंत्येष्टि स्थल ओपन जिम की व्यवस्था है।

निखिल टीकाराम फुंडे ने चुना था गांव


 तत्कालीन जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बीते 20 मार्च को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपी नेडा के निदेशक को सिकंदरपुर गांव का चयन मॉडल सोलर विलेज के रूप में करने से संबंधित पत्राचार किया था। जिस पर सहमति मिलने के बाद जनपद के पहले मॉडल सोलर विलेज के रूप में स्थापित करने के लिए चयन किया गया है। अब इस योजना से गांव के हर घर की छत पर सोलर रूफ टॉप की स्थापना होगी। 

इस सम्बंध में ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता ने बताया कि आयोजित जागरूकता गोष्ठी में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक और पीएम सूर्य घर वेंडर के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। साथ ही गांव में इस योजना को बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा।