मतगणना के लिए जिलाधिकारी ने इन कॉलेजों का किया अधिग्रहण, बनेंगे स्ट्रांग रूम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जनपद के समस्त विकास खंडों में मतगणना केंद्र बनाए जाने के उद्देश्य से उस इलाके के विद्यालयों को अधिग्रहीत करने का कार्य शुरू कर दिया है और इस संदर्भ में संबंधित विद्यालयों को निर्देशित किया है कि
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जनपद के समस्त विकास खंडों में मतगणना केंद्र बनाए जाने के उद्देश्य से उस इलाके के विद्यालयों को अधिग्रहीत करने का कार्य शुरू कर दिया है और इस संदर्भ में संबंधित विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वह तत्काल उक्त विकास खंड के खंड विकास अधिकारी व निर्वाचन अधिकारी को विद्यालय की चाबी हस्तगत करा दें, ताकि उक्त विद्यालयों में स्ट्रांग रूम का निर्माण कराया जा सके।

मतगणना की आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कराने की पहल करते हुए जिलाधिकारी ने जिले में नौगढ़ इलाके के राजकीय महाविद्यालय को नौगढ़ ब्लाक की मतगणना के लिए, शहाबगंज इलाके में ब्लाक भर की मतगणना के लिए योगेश्वर नाथ महाविद्यालय को, सकलडीहा ब्लाक में ब्लाक भर की मतगणना के लिए पीजी कॉलेज को, चंदौली जिला मुख्यालय पर ब्लाक भर की मतगणना के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक को, बरहनी ब्लॉक में ब्लाक भर की मतगणना के लिए नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा को, चकिया में ब्लाक भर की मतगणना के लिए सावित्रीबाई फूले राजकीय डिग्री कालेज को, धानापुर में ब्लाक भर की मतगणना के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज को, चहनिया इलाके में ब्लाक भर की मतगणना के लिए मां खंडवारी इंटर कॉलेज को और नियमताबाद ब्लॉक में ब्लाक भर की मतगणना के लिए केंद्रीय विद्यालय मानस नगर को मतगणना केंद्र बनाए जाने के लिए चयन किया गया है।

अब इन विद्यालयों में स्ट्रॉग रूम का निर्माण किया जाएगा, जहां पर 26 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद मतपेटियों को जमा कर दिया जाएगा और इन्हीं स्थलों पर आगामी 2 मई को मतगणना संपन्न कराई जाएगी।