पंचायत चुनाव में दारू का खेल रोकने के लिए जिले में बनायी जा रही है ऐसी रणनीति

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पंचायत चुनाव के दौरान गांवों में शराब, साड़ी, कपड़ा देकर मतदाताओं को लुभाने की प्रत्याशियों की कारस्तानी पर नजर रखने के लिए एक खास तरह की रणनीति बनायी जा रही है। इसके लिए गांवों के चौकीदारों की जिम्मेदारी को बढ़ाने की पहल की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पंचायत चुनाव के दौरान गांवों में शराब, साड़ी, कपड़ा देकर मतदाताओं को लुभाने की प्रत्याशियों की कारस्तानी पर नजर रखने के लिए एक खास तरह की रणनीति बनायी जा रही है। इसके लिए गांवों के चौकीदारों की जिम्मेदारी को बढ़ाने की पहल की जा रही है।

बताया जा रहा है कि ये चौकीदार निर्वाचन आयोग के मानकों की अनदेखी पर तत्काल दोनों विभागों के उच्चाधिकारियों को सूचना देंगे और शराब के मामले पर आबकारी विभाग तत्काल अलर्ट होकर काम करेगा। शराब के दुकानदारों को स्टाक व रोजाना के बिक्री का रिकार्ड अपडेट रखने का निर्देश दिया गया। वहीं दुकानों व ईंट भट्ठों पर छापेमारी की जा रही है, ताकि अवैध शराब बिक्री पर नजर रखी जा सके।

पुलिस को अपराध की प्राथमिक सूचना देने के लिए गांवों में चौकीदारों की तैनाती की गई है। पुलिसिया तंत्र हाइटेक होने के साथ ही इनकी भूमिका सीमित होती गई, लेकिन चुनाव में चौकीदारों की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। उन्हें गांवों में प्रत्याशियों की गतिविधियों की निगरानी का निर्देश दिया गया है। मसलन किस गांव में प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं में शराब बांटी जा रही है, तो कही साड़ी, कपड़ा और पैसा बंट रहा है। इस तरह के मामले संज्ञान में आने पर तत्काल आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सूचना देंगे, ताकि आयोग की गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

थाना स्तर पर चौकीदारों की बैठक कराकर इसके बाबत उन्हें बाकायदा जानकारी दी गई है। जिला प्रशासन की कोशिश है कि आयोग की गाइडलाइन का किसी भी सूरत में उल्लंघन न होने पाए। वहीं इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने वालों की नकेल कसी जा सके।

ईंट भट्ठों पर खास निगरानी

पुलिस व आबकारी विभाग की नजर शराब की दुकानों व ईंट भट्ठों पर है। आबकारी निरीक्षकों की ओर से पुलिस के साथ मिलकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दुकानों में बोतलों के क्रम नंबर का मिलान करने के साथ ही भट्ठों पर भी अवैध शराब बनाने की पड़ताल कराई जा रही है। शराब तस्करों पर भी पुलिस की नजर है। चेकिग अभियान चलाकर तस्करों की धर पकड़ तेज कर दी गई है।

जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि पंचायत चुनाव में शराब की खपत पर नजर रखी जा रही है। चौकीदारों को गांवों में प्रत्याशियों की गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें आयोग के मानकों की अनदेखी की सूचना तत्काल देने को कहा गया है।