राजनाथ सिंह से मिले विधायक रमेश जायसवाल, कई समर्थक भी रहे मौजूद
रक्षामंत्री से मिलकर मांगा आशीर्वाद
जिले के लिए कई योजनाओं पर चर्चा
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने आज दिल्ली में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। उनके साथ मौके पर मुगलसराय विधानसभा के कई समर्थक भी मौजूद थे।
विधायक रमेश जायसवाल ने मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि आज उन्होंने देश के रक्षा मंत्री और अभिभावक राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की है और उनसे आशीर्वाद तथा पाथेय प्राप्त किया है।
बताया जा रहा है कि रमेश जायसवाल ने इस दौरान जनपद चंदौली और मुगलसराय विधानसभा के लिए कुछ विकास कार्यों और बड़ी योजनाओं पर भी उनसे चर्चा की है, जिस पर रक्षा मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार करने और जिले के लोगों को राहत दिलाने के लिए पहल करने की बात कही है।