सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, संघर्ष से ही होगा हर जन समस्या का समाधान

 ग़ौरतलब है कि ग्राम चौरहट में जल निकासी की समस्या विकराल रूप ले चुके थी। गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा था। जिसके लिए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने जिलाधिकारी के यहां तीन तीन बार गुहार लगाई।
 

चौरहट गांव की जल निकासी समस्या का हुआ समाधान

आप के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट प्रयासों से ग्रामीणों ने किया आप जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट का किया स्वागत


 

 चंदौली के आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट की लगातार कोशिशों और संघर्ष से ग्राम चौरहट की एक बडी समस्या जल निकासी का समाधान निकला और प्रशासन ने जल निकासी के लिए सीवर डालने और सड़क ऊंची करने का काम शुरू कर दिया। जिससे वहां के ग्रामीण काफी खुश हैं।  संतोष कुमार पाठक एडवोकेट आज जब उक्त कार्य का निरीक्षण करने चौरहट गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया।


 ग़ौरतलब है कि ग्राम चौरहट में जल निकासी की समस्या विकराल रूप ले चुके थी। गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा था। जिसके लिए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने जिलाधिकारी के यहां तीन तीन बार गुहार लगाई। समस्या का समाधान फिर भी नहीं निकला तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गये थे। इसके बाद अपर जिलाधिकारी के आदेश से ग्राम चौरहट गांव में सीवर लगाने का काम और उक्त गली को ऊंचा करने का काम शुरू हो गया। जिससे ग्रामीण काफी गदगद दिखे और उनका आम आदमी पार्टी के प्रति रुझान बेहद बढ गया है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट जब उक्त कार्य का निरीक्षण करने ग्राम चौराहट पहुंचे तो ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उन्हें लाद दिया।


इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि संघर्ष ही हर समस्या का समाधान है क्योंकि योगी सरकार और मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैने जब इस समस्या को देखा तो मुझे लगा कि योगी सरकार में शासन प्रशासन साधारण तरीके से कोई बात नहीं सुनेगा , इसलिए मैने ग्रामीणों के साथ मिलकर के इस समस्या के लिए संघर्ष किया। जिसका परिणाम यह है कि आज इस गली में सीवर डाला जा रहा है और सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है । इसके लिए यहां के ग्रामीण भी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी के संघर्ष में अपना पूरा सहयोग दिया है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार परेशान कर रही है क्योंकि आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों के लिए संघर्ष करती है। जहां सत्ता में है वहां जनहित के मुद्दों पर बेहतरीन काम करती है । जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों के बच्चों के लिए विश्व स्तरीय स्कूल बनवाती है, गरीबों के फ्री इलाज की बेहतरीन व्यवस्था करती है , मुफ्त में बिजली पानी देती है , महिलाओं को फ्री में बस यात्रा कराती है, बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कर आती है, इसलिए आम आदमी पार्टी देश में तेजी से बढ़ रही है , जिससे भाजपा वालों के पेट में भयंकर दर्द हो रहा है। यही कारण है कि आज आम आदमी पार्टी के नेताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है ।  

भाजपा सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करती है, लोगों को भावनाओं को भड़काकर  वोट मांगती है। भाजपा के राज्य में महंगाई ,बेरोजगारी, फिरका परस्ती चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी महान भ्रष्टाचारी पार्टी बन चुकी है। उद्योगपतियों से मिलकर पूरे देश को लूटने का काम नरेंद्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी कर रहे हैं। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी से डर गई है। इसलिए नरेंद्र मोदी जी ने अपनी जांच एजेंसियों का गलत उपयोग कर आम आदमी पार्टी के लोकप्रिय सांसद संजय सिंह जी और देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया है।
नरेंद्र मोदी जी आम आदमी पार्टी के बेहतरीन जनकल्याणकारी कामों से इतने घबरा गए हैं कि वे आम आदमी पार्टी को कुचलकर खत्म कर देना चाहते हैं।
ग्रामीण मोहम्मद दानिश ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे अच्छी और ईमानदार पार्टी है , इस पार्टी से चौरहट गांव के लोग जुड़ चुके हैं और इस गांव में हर चुनाव में सिर्फ झाड़ू पर ही बटन दबेगा। ग्रामीण सुशीला देवी ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं को सुरक्षा देती है इसलिए सारी महिलाएं आम आदमी पार्टी से जुड़ चुकी हैं। ग्रामीण छात्रा खुशबू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मे शानदार स्कूल बनवाए हैं और उसमें हर गरीबों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा  मिल रही है इसलिए हम आम आदमी पार्टी में जुड़े हैं और सारे लोगों से आह्वान करते हैं कि वे आम आदमी पार्टी से जुड़े क्योंकि आम आदमी पार्टी अगर यूपी की सत्ता में आई तो यहां भी बेहतरीन काम करेगी, हर गरीब के बच्चे को पढ़ाएगी, नाली, सड़क, सीवर बढ़िया बनाएंगी।
श्री मती इंदु पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष पाठक जी और चौरहट गांव की महिलाओं के संयुक्त संघर्ष का यह कमाल है कि सरकार ग्रामीणों की समस्या का समाधान निकालने को मजबूर हुई है। ज्ञान पांडेय ने कहा कि योगी सरकार गूंगी बहरी है, इसको संघर्ष के जरिए जगाना पड़ेगा। यहां के ग्रामीणों  और जिला अध्यक्ष संतोष पाठक जी ने अनशन धरना प्रदर्शन करके इस भूमि बहरी सरकार को जगाया तब जाकर चौरहट गांव की भीषण समस्या का समाधान निकला है और काम शुरू हो पाया है। रुक्मिणी ने कहा आम आदमी पार्टी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाया है, अगर यूपी में आई तो हमें विश्वास है कि यहां भी बेहतरीन स्वास्थ्य की व्यवस्था करेगी। ग्रामीण कैलाश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा दिल्ली में  कराती  है , यूपी के सत्ता में आने पर यहा के बुजुर्गों को भी फ्री तीर्थ यात्रा कराएगी, ऐसा हमें विश्वास है। ग्रामीण मुकेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में लोगो को मुफ्त बिजली, पानी की व्यवस्था करती है, हम आदमी पार्टी से इसलिए जुड़े हैं क्योंकि अगर आम आदमी पार्टी यूपी की सत्ता में आई तो हम लोगों को भी मुफ्त बिजली पानी मिलेगा, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय,श्री मती इंदु पाण्डेय, ग्राम चौरहट के ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद दानिश, ग्राम सचिव मुकेश गुप्ता , खुशबू , नूरजहां, सुशीला देवी, राजकुमारी, मीरा, अनीता देवी, कैलाश यादव, हीरामनी, गीता देवी, सोनी देवी, रुक्मिणी, आशीष,विजय विश्वकर्मा, इंद्रावती, झूम देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।