आप ने सोनू किन्नर को याद दिलाया वादा, हाउस टैक्स माफ करें और वॉटर टैक्स हाफ करें
चुनाव के समय सोनू किन्नर ने किया था वादा
संतोष कुमार पाठक ने याद दिलाया चुनावी आश्वासन
मुगलसराय की सफाई व्यवस्था पर जतायी चिंता
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर की समस्याओं पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में सुभाष पार्क में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुयी, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने नगर की बदहाली पर आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वायदे को चेयरमैन साहिबा कब पूरा करेंगी।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नगर पालिका चुनाव के समय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सोनू किन्नर ने नगर के लोगों से वायदा किया था कि हम चुनाव जीतेंगे तो हाउस टैक्स माफ कर देंगे और वॉटर टैक्स हाफ कर देंगे। लोगों ने इस बात पर विश्वास करके सोनी सोनू किन्नर जी को चुनाव जिताया, लेकिन सोनू के नगरपालिका का चुनाव जीतने के बाद अपना वायदा भूल गयीं। वह वायदा पूरा नहीं कर पा रही हैं।
आप नेताओं ने कहा कि हम चेयरमैन सोनू किन्नर जी से मांग करते हैं कि वह जल्द अपना वादा पूरा करेंगी । इसके लिए तय किया गया कि संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चेयरमैन सोनू किन्नर से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट में कहा कि हल्की सी बरसात में पूरा मुगलसराय शहर जलमग्न हो गया। नालियों की सफाई बिल्कुल नहीं है। नगर में साफ सफाई की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। नालियों की साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जानी चाहिए ताकि लोगों को जल जमाव से राहत मिल सके।
इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, मैनूद्दीन, विवेक शर्मा, राजकुमार शर्मा, इन्द्रदेव पाल, त्रिपुरारी विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।