जन-चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुन रहे हैं बाबूलाल यादव
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा में सपा नेता व विधानसभा के प्रत्याशी रहे बाबूलाल यादव की कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं के साथ मिलकर जगह जगह चौपाल लगाने का सिलसिला जारी है। इस दौरान व लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ साथ उसके हल के लिए हर संभव कोशिश करते देखे जा रहे हैं।
मुगलसराय विधानसभा के बबुरी के ग्राम सभा नकटी रघुनाथपुर में पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने जन चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को सुना। किसानों के द्वारा सिंचाई, खाद व धान खरीद की समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही पंचायत चुनाव के समय वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ी की बातें भी चर्चा में आयीं।
इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी, तेजबली यादव, छोटू तिवारी, वीरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान काशीनाथ यादव, पूर्व प्रधान सबरजीत यादव, मनोज विश्वकर्मा, मिट्ठू यादव, गणेश यादव, श्याम लाल पांडेय जैसे कई लोग उपस्थित रहे।