किसान चौपाल में अपने सरकार की वाहवाही करते दिखे भाजपा नेता, सारा दोष पहले की सरकारों पर
भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर खड़ेहरा गांव में किसान चौपाल
भाजपा के नेताओं ने मोदी-योगी की किसान समर्थक नीतियों पर की चर्चा
मोदी व योगी की सरकार में चंदौली जिले के किसानों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
चंदौली जिले में भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को खड़ेहरा गांव में किसान चौपाल का आयोजन करके भाजपा के नेताओं ने पहले की सरकारों की खामियों को गिनाने के साथ साथ मोदी-योगी की किसान समर्थक नीतियों पर चर्चा की। इस मौके पर वक्ताओं के द्वारा किसानों की बदहाली के लिए पूर्व की सरकारों के साथ साथ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के मंत्री बृजनंदन सिंह ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। किसानों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस सहित पूर्व की सरकारें दोषी हैं, जिन्होंने किसान के उत्थान के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनायी।
भाजपा नेता सूर्यमूनि तिवारी, डा. के एन पांडेय, विवेक कैलाश नाथ यादव व योगेन्द्र ओझा ने कहा कि मोदी व योगी की सरकार में चंदौली जिले के किसानों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी है। काला चावल विदेश में जा रहा है और इसकी खेती करने वाले किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
इस मौके पर किसान नेता वीरेन्द्र सिंह, अभिषेक मिश्रा, भानू प्रताप सिंह, दीनबंधु राजभर, अरुण मिश्रा आदि उपस्थित थे।