सुभाष राम को बसपा ने बनाया मंडल प्रभारी, दूसरे राज्यों में रह चुके हैं प्रभारी
महरखा गांव निवासी सुभाष चंद्र को फिर मिली जिम्मेदारी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर बनाया वाराणसी मंडल का प्रभारी
समर्थकों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
चंदौली जिले के तारा जीवनपुर क्षेत्र के महरखा गांव निवासी सुभाष चंद्र को बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर वाराणसी मंडल का प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का काम किया है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि सुभाष चंद्र की बसपा में एक अलग ही पहचान देखने को मिलती है। इन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष धानापुर के रूप में करने का काम किया। इसके बाद प्रदेश के सचिव के पद पर मनोनीत किए गए। वही लोकसभा चुनाव के दौरान चंदौली के कोआर्डिनेटर बनाए गए। इसके साथ ही 2005 से 2012 तक बसपा जिला अध्यक्ष के रूप में काम करने का इनको मौका मिला।
इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बिहार का कोआर्डिनेटर की भी जिम्मेदारी सौंपी गई। एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन पर विश्वास जताते हुए वाराणसी मंडल का प्रभारी बनाकर उनको बड़ी जिम्मेदारी देने का काम किया है।
जब से महरखा गांव निवासी सुभाष चंद्र को वाराणसी मंडल के प्रभारी बनने की जिम्मेदारी मिली है बसपा के कार्यकर्ताओं में एक अलग ही खुशी का माहौल छाया हुआ है और कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।