चंदौली कोर्ट शिलान्यास: कांग्रेस नेता धर्मेंद्र तिवारी बोले- यह अधिवक्ताओं और जनता के 28 साल के संघर्ष की जीत
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र तिवारी ने न्यायालय भवन के शिलान्यास को अधिवक्ताओं के लंबे संघर्ष का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि 28 वर्षों से समस्याओं से जूझ रहे वकीलों और वादकारियों के लिए यह ऐतिहासिक जीत है।
28 वर्षों के संघर्ष के बाद मिली जीत
अधिवक्ताओं और कांग्रेस जनों का साझा आंदोलन
अजय राय ने धरने में शामिल होकर दिया था समर्थन
सर्वसुविधायुक्त इंटीग्रेटेड कोर्ट का होगा निर्माण
पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के विकास कार्यों की चर्चा
चंदौली जनपद में बहुप्रतीक्षित जिला न्यायालय भवन के शिलान्यास की खबर से अधिवक्ताओं और आम जनता में हर्ष व्याप्त है। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर और पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा होने वाला यह शिलान्यास असल में जनपदवासियों और अधिवक्ताओं के दशकों पुराने संघर्ष का सुखद परिणाम है।
28 वर्षों का लंबा और कड़ा संघर्ष
धर्मेंद्र तिवारी ने याद दिलाया कि विगत 28 सालों से चंदौली में स्वयं का न्यायालय भवन और परिसर न होने के कारण न केवल अधिवक्ताओं, बल्कि वादकारियों और न्यायालय कर्मियों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। इस भवन के लिए जिले के अधिवक्ताओं ने एक लंबा और ऐतिहासिक आंदोलन चलाया। धरने-प्रदर्शनों के दौरान अधिवक्ताओं ने पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में प्रतिमा का अभिषेक कर क्षमा प्रार्थना की और उदासीन जनप्रतिनिधियों की शव यात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया था।
कांग्रेस का निरंतर सहयोग रहेगा जारी
विज्ञप्ति में कहा गया कि न्यायालय भवन की इस लड़ाई में जिला कांग्रेस कमेटी ने हमेशा अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। तत्कालीन प्रांतीय अध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने न केवल इस आंदोलन का समर्थन किया, बल्कि वे स्वयं धरने-प्रदर्शनों में शामिल हुए और संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखे। इस सहयोग के लिए डिस्ट्रिक्ट और सिविल बार एसोसिएशन ने कांग्रेस को धन्यवाद पत्र भी प्रेषित किया था।
विकास की राजनीति के साथ-साथ भविष्य का संकल्प
तिवारी ने कहा कि आज चंदौली में जो बहुमंजिली और सर्वसुविधायुक्त इंटीग्रेटेड कोर्ट बनने जा रही है, वह जनता की जीत है। इसमें वकीलों के चैम्बर और पार्क जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने अंत में कहा कि जिस तरह विकास पुरुष पंडित कमलापति त्रिपाठी जी ने चंदौली के विकास की नींव रखी थी, कांग्रेस उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जिले के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।