छत्रबली का दावा 21 वोट से कम नहीं पाएंगे दीनानाथ, बौखलाहट में हैं सपा के नेता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे सारे आरोपों को खारिज करते हुए छत्रबली सिंह ने साफ-साफ कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीनानाथ शर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से कोई नहीं रोक सकता है। समाजवादी पार्टी को अपनी असलियत पता चल
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे सारे आरोपों को खारिज करते हुए छत्रबली सिंह ने साफ-साफ कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीनानाथ शर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से कोई नहीं रोक सकता है। समाजवादी पार्टी को अपनी असलियत पता चल गई है, इसलिए वह तरह-तरह के आरोप लगा रही है।

एक मीडिया प्रतिनिधि से बात में छत्रबली सिंह ने साफ किया कि भाजपा उम्मीदवार की जीत का नामांकन के ही दिन सुनिश्चित हो गयी थी, जब 20 सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन कराने में सहयोग किया था। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीत के लिए केवल 18 सदस्यों की ही आवश्यकता है। ऐसे में धनबल और बाहुबल का प्रयोग करने की कोई जरूरत ही नहीं है। यह काम तो समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है तथा जिला पंचायत सदस्यों को लालच देकर लुभाने की कोशिश की जा रही।

साथ ही यह भी कहा कि सपा नेता कई सदस्यों को धमकी भी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि सपा सरकार बनने पर उन्हें देखा जाएगा। अबकी बार जिला पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी की दाल नहीं गलने वाली है और दीनानाथ शर्मा कम से कम 21 वोट पाकर बहुत आसानी से चुनाव जीत जाएंगे।