गृहमंत्री अमित शाह को मांगनी होगी माफी, कांग्रेसी करेंगे सड़क से लेकर संसद तक का संघर्ष
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चौपाल
बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान चौपाल
अमित शाह को जनता नहीं करेगी माफ
चंदौली जिले में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह की अपमानजनक टिप्पणी पर उनसे सार्वजनिक माफ़ी मांगने के साथ ही इस्तीफे पर अडिग कांग्रेसियों का सड़क से लेकर संसद तक का संघर्ष दिखने लगा है। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में "बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान चौपाल" चन्दौली ब्लॉक के नवहीं ग्राम में मुख्य अतिथि माननीय राजेश तिवारी जी के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव माननीय राजेश तिवारी जी पूर्व मंत्री (छत्तीसगढ़) ने कहा कि देश के महापुरुषों , स्वतंत्रता सेनानियों का उपहास उड़ाना, निंदा करना और उनकी विरासत को मिटाना इनका काम रह गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू की निंदा करते करते महान बाबा साहब के अपमान पर उतर आए, जिसके लिए इनको देश अब माफ़ नही करेगा जब तक कि अमित शाह को गृहमंत्री पद से बर्खास्त नही कर दिया जाता है। कांग्रेस इस देश से नफरत की राजनीति को समाप्त कर के ही दम लेगी चाहे उसे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि गृहमंत्री जी की टिप्पणी से दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यको के प्रति भाजपा की और उसके मातृ संगठनों की सोच और विचारधारा को उजागर करती है। प्रदेश महासचिव सुश्री सरिता पटेल ने कहा कि कहा कि बाबा साहेब पर गृहमंत्री की आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी से पूरा देश मर्माहत और शर्मसार है।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा और उनके नेताओ द्वारा इस मुद्दे पर माफी मांगने के बजाय लोगो को गुमराह करने,बरगलाने और बेशर्मी का हद पार करते हुए विपक्ष पर संगीन धाराओं में मुकदमा करा के लोकतंत्र का गला घोंट रही है जिससे मौलिक अधिकारों का हनन होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी एवं संचालन राजेंद्र गौतम ने किया। इस दौरान प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान,देवेंद्र प्रताप सिंह, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, श्रीमती मधु राय, आनंद शुक्ला, नारायण मूर्ति ओझा, गंगा प्रसाद, राम आधार जोसेफ, विजय तिवारी, प्रदीप मिश्रा,अरुण द्विवेदी, राहुल सिंह, दिनेश चंद्रा, विवेक सिंह, सतीश बिंद, राधेश्याम यदुवंशी, दंगल यादव,चंद्रवंश यादव, श्रीकांत पाठक, राम मूरत गुप्ता,असगर अली सहित सैकड़ों स्थानीय दलित महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।