कांग्रेस के सेवादल का प्रशिक्षण शिविर चंदौली में, ऐसे हो रही हैं तैयारियां
कई जिलों के कार्यकर्ता होंगे शामिल
कई बड़े व दिग्गज नेता होंगे शामिल
14 से 18 सितंबर तक जिले में होगा कांग्रेसियों का होगा जमावड़ा
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के तरफ से होने वाले सेवादल के प्रशिक्षण शिविर को लेकर तैयारी शुरू हो गई है, जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी को दी गई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल द्वारा चंदौली जिला मुख्यालय पर 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक रोड स्थित एक लाइन में प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन लाल जी देसाई राष्ट्रीय मुख्य संगठन एवं संस्थापक, अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद इमरान मसूद ,नेता विधायक मण्डल दल , कांग्रेस के आराधना मिश्रा द्वारा शिविर में सम्मिलित होंगी।
वहीं विशेष शिविर इस शिविर के विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर अवधेश प्रधान, प्रोफेसर सतीश राय, प्रोफेसर आनंद, प्रोफेसर आरके मंडल, प्रोफेसर शैलेंद्र त्रिपाठी, प्रोफेसर अवधेश सिंह, डॉक्टर शार्दुल चौबे सहित अन्य वरिष्ठ विशेषज्ञ सम्मिलित रहेंगे। इस सेवा दल के शिविर का प्रारंभ 14 सितंबर से सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ होकर 18 सितंबर को प्रभात फेरी किया जाएगा।
इस संबंध में इस संबंध में मुख्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि अब हमारी पार्टी ऊपर से नीचे की ओर मजबूत करने के लिए अब छोटे शहर एवं गांव की तरफ लोगों को जोड़ने के लिए यह एक अच्छी पहल है, जिसमें माना जा रहा है कि लंबे अंतराल के बाद ऐसा छोटे शहरों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी खुद सम्मिलित होकर प्रशिक्षण करेंगे और लोगों का मार्गदर्शन भी करेंगे ।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण में पास के 7 जिले के छोटे बड़े पदाधिकारी के साथ-साथ प्रदेश के पदाधिकारी इस सेवा दल के प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित रहेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, राम जी गुप्ता, नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, प्रेम शंकर तिवारी, सतीश बिंद, प्रदीप मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी सम्मिलित रहे।