डिजिटल तरीके से हो रहा चुनाव प्रचार, कॉल व रिंगटोन से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश
लगातार प्रोफाइल अपडेट कर रहे पार्टी प्रत्याशी
तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे सपोर्टर
मतदाताओं में पैठ बनाने के लिए हो रही है कोशिश
लोकसभा चुनाव में इसी से बन रहा है भौकाल
चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गांवों व नगरों की ओर अपना रूख कर रहें हैं। समर्थक डिजिटल प्लेटफार्म व रिंगटोन के जरिए भी प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। चंदौली संसदीय सीट पर लोक चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून की मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसके लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक प्रचार अभियान की गति प्रदान कर रहें हैं। जनता की दर पर पहुंचने के साथ ही पूरे दिन फेसबुक पर प्रोफाइल अपडेट कर अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रहें हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से इंटरनेट मीडिया व एसएमलएस के सहारे मतदाताओं को अपने पाले में करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उधर मोबाइल पर तरह-तरह के रिंगटोन के माध्यम से मतदाताओं में अपनी पैठ बना रहें हैं। इसमें कोई भी दल पीछे नहीं है।
अलग अलग हैं सबकी रिंगटोन
रिंगटोन की बात करें ती भाजपा की और से जहां एक बार फिर सरकार का नारा लगाया जा रहा, वहीं दूसरी और सपा का पुराना नारा छंटा अंधियारा फूटी भौर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच अपने उपस्थिति दर्ज करा रहा है। कमोवेश यही हाल बसपा का भी है। इनके रिंगटोन मतदाताओं व समर्थकों के मोबाइल के कालर ट्यून बने हुए हैं।
फेसबुक पर चल रहे आरोप प्रत्यारोप
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से विभिन्न दलों के समर्थकों की ओर से आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहें हैं। अखबारों में छपी खबरों को भी फेसबुक पर अपडेट किया जा रहा है।
मोबाइल पर आ रही प्रचार वाली फोन कॉल
विभिन्न पार्टियों के एजेंटों को और से मोबाइल पर काल कर अपने पक्ष में मत देने की अपील की जा रही है। विरोध करने पर इनकी और से अपने पक्ष में तके भी दिए जा रहें हैं।
एसएमएस से हो रहा गुणगान
विभिन्न दलों की और से मोबाइल पर एसएमएस भेजा जा रहा है। इसमें ज्यादातर संदेश एक केंद्रीय पार्टी की और से आ रहे हैं। एसएमएस के जरिए विरोध के साथ पक्ष में आने की बात की जा रही है।