पर्चा खारिज होने के बाद चुनाव का बहिष्कार करेंगे दिलीप कुमार सिंह

भारतीय जवान किसान पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो जाने के बाद अब प्रत्याशी द्वारा अपने समर्थकों के साथ लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करने की योजना बनाई गई है।
 

 भारतीय जवान किस पार्टी के उम्मीदवार का दावा

दिलीप सिंह करेंगे चुनाव का बहिष्कार

गांव के बाहर लगवाएंगे बहिष्कार का बोर्ड
 

चंदौली जिले में भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह का पर्चा खारिज होने के बाद जिला प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रत्याशी द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का कार्य किया जाएगा।

बता दें कि भारतीय जवान किसान पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो जाने के बाद अब प्रत्याशी द्वारा अपने समर्थकों के साथ लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करने की योजना बनाई गई है।


प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह का आरोप है कि इस लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, क्योंकि देश की सुरक्षा करने वाले किसान के बेटे को चुनाव लड़ने से रोकने का कार्य सत्ता पक्ष के राजनेताओं के इशारे पर पर्चा को खारिज करके किया जा रहा है। उससे कहीं ना कहीं लोकतंत्र की हत्या होती दिख रही है।
प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि वह इस बार अपने समर्थकों के साथ इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने जा रहे हैं। इसके लिए एक बोर्ड बनाकर जल्द ही गांव में लगाने का कार्य किया जाएगा। ताकि अपनी आवाज को प्रशासन के कानों तक पहुंचा सकें।