गांव-गांव जाकर वोट मांग रहे हैं भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार दिलीप सिंह 
 

लोकसभा चुनाव को लेकर अब प्रत्याशियों में होड़ मची हुई है और प्रत्याशी वोटरों के घर जाकर अपने लुभाने घोषणा पत्र के आधार पर वोट मांगने का कार्य शुरू कर दिए हैं।
 

लोकसभा चुनाव में दिलीप सिंह भी दिखा रहे हैं जोश

हर दिन आधा दर्जन गांवों में कर रहे जनसंपर्क

अपने मुद्दों पर मांग रहे हैं वोट
 

चंदौली जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अब प्रत्याशियों में होड़ मची हुई है और प्रत्याशी वोटरों के घर जाकर अपने लुभाने घोषणा पत्र के आधार पर वोट मांगने का कार्य शुरू कर दिए हैं।


 चंदौली लोकसभा सीट पर मतदान 1 जून को होना निश्चित है। इसलिए अब सभी दलों के प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने के लिए उनके घर जाने का कार्य कर रहे हैं, ताकि भारी से भारी मतों से विजई हो सकें।


बता दें कि चंदौली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय, सपा से पूर्व मंत्री वीरेंद्र और बसपा के प्रत्याशी के रूप में सत्येंद्र कुमार मौर्य मैदान में मौजूद हैं। वहीं भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दिलीप कुमार सिंह द्वारा सैयदराजा कस्बा,  भदाहूं, खड़ान, बहेरी,  मरूई, धारूपुर सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर अपने पार्टी को बहुमत देने की बात कही जा रही है। साथ ही आम जनता के हित के लिए बनाए गए घोषणा पत्र के अनुसार कार्य करने का आश्वासन दिया जा रहा है। साथ ही साथ अपनी बात कह कर लोगों से अपने लिए वोट मांगने की कोशिश की जा रही है।


भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार का कहना है कि वैसे तो सैनिक देश की रक्षा सीमाओं पर करता था, लेकिन अब आंतरिक सुरक्षा को लेकर भूतपूर्व सैनिक अब राजनीति के क्षेत्र में भी वीणा उठा लिया है। देश जवानों व किसानों दोनों के सहयोग से ही चलेगा। तभी सबका हित होगा। इस हित के साथ ही आम जनता का भी हित सर्वोपरि है।


  जनता इन्हें कितना स्वीकारती है


सांसद बनकर देश की सेवा करने के सपने को लेकर अब भारतीय जवान वह किसान पार्टी के उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक दिलीप कुमार सिंह लोकसभा के मैदान में उतर चुके हैं और प्रतिदिन दर्जनों गांव में जाकर स्वयं जनसंपर्क कर वोट मांगने का काम कर रहे हैं। वही वोटरों द्वारा उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर आश्वासन भी दिया जा रहा है कि हम आपके साथ खड़े हैं और देश हित के लिए इस बार लोकसभा का उम्मीदवार ऐसा होगा जो आम जनता के दुख सुख में काम आ सके।  क्षेत्र के विकास के साथ-साथ देश का भी गौरव बन सके।


 वहीं इस जोश के मिल रहे आशीर्वाद को देखते हुए जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए दिलीप कुमार सिंह अपने कारवां को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक होती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशी भी मैदान में नए नए उम्मीदवारों की आहट बढ़ती जाएगी।