दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा की जीत, महेंद्र नाथ पांडेय दिया PM मोदी को श्रेय ​​​​​​​

चंदौली जिले के पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जी ने दिल्ली विधानसभा सभा और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा की जीत पर खुशी जाहिर किया। इसके साथ ही जीत की बधाई देते कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया
 

चंदौली जिले के पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जी ने दिल्ली विधानसभा सभा और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा की जीत पर खुशी जाहिर किया। इसके साथ ही जीत की बधाई देते कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया तथा अपने कैंप कार्यालय सारनाथ में मिष्ठान वितरण किया। बताय़ा की यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की जीत है।

 पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरे देश की जनता माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे है विकास को स्वीकार कर रही है तथा उनके द्वारा कहे जा रहे है बातों पर विश्वास करते हुए उनके गारंटीशुदा शब्दों पर अपना जबरदस्त तरीके से मोहर लगा दी है। अब देश प्रदेश की जनता ने झूठे सपने दिखाने वालों को आइना दिखा दिया तथा उन सबको हराकर सबक सिखाना शुरू कर दिया है । आगे अपने देश को विकसित भारत बनाने में कामयाब करती जा रही है।

 भाजपा के कार्यकर्ताओं से आज के अवसर पर आह्वान करता हूं कि राजनीति अपने जीवन में जरुरतमंदों की सेवा करने के भाव से करें । निश्चित रूप से जनता जनार्दन आपके किए जा रहे कार्यों की सराहना करेगी और आप लोगों की पहचान अन्य राजनीतिक दलों से अलग बन कर निखरेगी ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष गंगा साहनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, योगेन्द्र मिश्रा, आलोक वरुण, अंशु चतुर्वेदी, ब्रिजेश विंद, विनोद विंद, शिवनारायण ओझा, रिपुसूदन पाण्डेय,रिन्टू सिंह, अशोक सिंह, मुस्ताक अहमद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।